Some of the best 1 & 2 line whatsapp status in hindi
Some of the best 1 & 2 line whatsapp status in hindi
- अगर यूँ ही कमियाँ निकालते रहे आप….
तो एक दिन सिर्फ खूबियाँ रह जाएँगी मुझमें…. - झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं
बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती - जरा देखो तो ये दरवाजे पर दस्तक किसने दी है.? अगर `इश्क` हो तो कहना, अब दिल यहाँ नही रहता..||
- रखा करो नजदीकीयां जिंदगी का कोई भरोसा नहीं,,
फिर मत कहना चले भी गए और बताया भी नहीं।। - शिकायते तो बहुत हैं तुझसे ऐ जिन्दगी,
पर चुप इसलिये हु कि,
जो दिया तूने वो भी कहाँ पूरा जीया हमने ! - जो बेहतर होता है उसे ईनाम मिलता है,
जो बेहतरीन होता है उसके नाम पर ईनाम होते हैं। - ना जाने कैसे इम्तेहां ले रही है जिँदगी आजकल,
मुकद्दर, मोहब्बत ,और दोस्त तीनो नाराज रहते है.. - अल्फ़ाजो से चाहत रखने वाले, कभी मेरे जज़्बात भी पढ़ लिया कर.
- एक मैं हूँ कि समझ नहीं सका खुद को आज तक...
दुनियाँ है कि न जाने मुझे क्या-क्या समझ लेती हैं…! - जिंदगी की कशमकश में थोड़ा उलझ गये हैं दोस्तों, वरना हम तो उनमे से हैं, जो दुश्मनों को भी अकेला महसूस नहीं होने देते।
- ना जाने कैसी नज़र लगी है ज़माने की,
वजह ही नही मिल रही मुस्कुराने की….! - आसमां पे ठिकाने, किसी के नहीं होते,
जो ज़मीं के नहीं होते, वो कहीं के नहीं होते। - एक वो हैं, जो हमारी बात समझते नहीं...और यहाँ जमाना हमारे स्टेटस पढ़कर, दीवाना हुआ जा रहा है..
- जिंदगी की परीक्षा में कोई नम्बर नहीं मिलते है साहब .........लोग आपको दिल से याद करे तो समझ लेना आप पास हो गए।"
- मैं ये सोच के खुश हूँ की कोई मेरी बात तो करता होगा, बुरा कहता होगा तो क्या हुआ याद तो करता ही होगा !!
- भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहेचान करवाई और खाली जेब ने ' अपनो ' की.
- “थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे...!!”
- आज तक समझ नहीं आया की जीने के लिए काम करता हूँ या काम करने के लिए जीता हूँ।
- दुनिया का सबसे मुश्किल काम करने लगा हु अपने काम से काम रखने लगा हु
- संभाल के खर्च करता हूँ खुद को दिनभर, हर शाम एक आईना मेरा हिसाब करता है
- कौन कहता है की दूरियां किलोमीटरों में नापी जाती है कभी कभी खुद से मिलने में भी उम्र गुजर जाती है
- मिली थी जिन्दगी,किसी के 'काम' आने के लिए पर वक्त बित रहा है,कागज के टुकड़े कमाने के लिए ।
- यूँ तो कोई शिकायत नहीं मुझे मेरे आज से ,मगर कभी-कभी बीता हुआ कल बहुत याद आता है…
- जिन्दगी के सफर से, बस इतना ही सबक सीखा है । सहारा कोई कोई ही देता है, धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा है...!!
- कितना मुश्किल है, जिंदगी का सफर..., भगवान मरने नही देते और इंसान जीने नही देते।
- जिन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेके आती है, और जिन्दगी की हर शाम कुछ तर्जुबे देके जाती है।
- जिंदगी भी विडियो गेम सी हो गयी है एक लैवल क्रॉस करो तो अगला लैवल और मुश्किल आ जाता हैं.....
- मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ, वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए....
- मशवरा तो खूब देते हो "खुश रहा करो" कभी कभी वजह भी दे दिया करो...
- मेरी गलतियां मुझसे कहो दूसरो से नहीं क्योंकि सुधरना मुझे है,उनको नहीं...
- बिकती है ना ख़ुशी कहीं, ना कहीं गम बिकता है. लोग गलतफहमी में हैं, कि शायद कहीं मरहम बिकता है..
- एक तू ही है जिसे हर किस्सा सुनाने को जी चाहता हैं.. यूं तो हमारे लब्ज सुनने को दुनिया बेताब हे...
Plz comment and tell me which one did you like most !!
Comments
Post a Comment